28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

सबौर : सबौर व जीरोमाइल थाने में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य उपस्थित थे. जीरोमाइल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने लोगों से ईद शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त हो मनाने का आह्वान किया. सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बैठक को संबोधित […]

सबौर : सबौर व जीरोमाइल थाने में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य उपस्थित थे. जीरोमाइल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने लोगों से ईद शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त हो मनाने का आह्वान किया. सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमें सहयोग करें, हम आपको सुरक्षा देंगे. पुलिस तत्क्षण आपकी सहायता के लिए उपलब्ध है.

असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. इसमें आप भी अपने स्तर से चिह्नित कर हमें सूचना दें. आपकी सूचना गोपनीय रखी जायेगी. बैठक में उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने कहा कि होली हो या ईद, मुहर्रम हो या दुर्गा पूजा सभी में सभी समुदाय के लोग शामिल होते रहे हैं और इस बार भी ईद का त्योहार में सबौर मिसाल पेश करेगा. मौके पर एसआइ जय नारायण सिंह, बाबुकांत झा, एएसआइ रामप्यारे राय, मुकेश्वर प्रसाद, अखिलेश वर्मा, दशरथ यादव, रामबाबू यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, गोने लाल मंडल, रामवरण यादव, संजीत कुमार सिंह, बबन कुमार, महेंद्र कुमार, मनोज मंडल, शंकर प्रसाद मंडल, रतन लाल मंडल, हरिद्वार यादव, गोपाल प्रसाद, बहुरन मंडल, वशिष्ठ मुनि यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें