19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मजदूरी करके पढ़ा रहा था बाप, बेटा प्रेम प्रसंग में फंदे से झूला, मरने का बनाया लाइव वीडियो

बिहार के भागलपुर में विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत परबत्ती दुर्गा स्थान के समीप छोटला लॉज में रसलपुर कैतपुरा चॉय टोला निवासी नंदकिशोर मंडल के पुत्र श्रवण कुमार (18) ने सोमवार की रात प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली.

बिहार के भागलपुर में विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत परबत्ती दुर्गा स्थान के समीप छोटला लॉज में रसलपुर कैतपुरा चॉय टोला निवासी नंदकिशोर मंडल के पुत्र श्रवण कुमार (18) ने सोमवार की रात प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली. वह इंटर का छात्र था. आत्महत्या करने से पहले श्रवण ने फंदा लगाते हुए लाइव वीडियो बनाया था, जो उसके मोबाइल में सुरक्षित है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही, मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.

एनटीपीसी में मजदूरी करते हैं मृतक के पिता

श्रवण के पिता एनटीपीसी में मजदूरी करते हैं. श्रवण पढ़ाई में अच्छा था, इसलिए मजदूरी करके उसे आइएससी में पढ़ा रहे थे. श्रवण के बड़े भाई रूपेश कुमार ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सोमवार को ही दोपहर ढाई बजे श्रवण ने माता-पिता से बात की थी. दरअसल, उसका मोबाइल घर में छूट गया था. मां को डर था कि कोई मोबाइल खराब नहीं कर दे. इसलिए दो दिन पहले उसे बड़े भाई रूपेश ने एकचारी स्टेशन पर मोबाइल पहुंचाया था. फिर कुछ सामान घर में छूट गया था, जिसे एक दिन बाद पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान किसी तरह के प्रेम प्रसंग या अन्य विवादित बात नहीं हुई थी. फिर जब रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली की श्रवण ने फांसी लगा ली है. दौड़े-दौड़े सभी भागलपुर आये. यहां श्रवण काे पहले से ही अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मामले को लेकर विश्वविद्यालय पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. बरारी पुलिस को फर्द बयान दर्ज कर भेजने को कहा गया है. घटनास्थल की भी जांच की जायेगी. इधर, बताया गया कि पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.

Also Read: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी महागठबंधन विधायक दल की बैठक, विपक्ष से निपटने की बनेगी रणनीति
माफी मांग बात करने की करती रही मिन्नत, श्रवण ने नहीं दिया रिप्लाई

श्रवण के माेबाइल में चैटिंग मिली है. उसकी कथित प्रेमिका के मोबाइल से श्रवण को व्हाट्स एप पर मैसेज किया गया है, कई अनसीन मैसेज मिले. उक्त मैसेज में कथित प्रेमिका श्रवण से किसी बात को लेकर माफी मांगती दिख रही है. हालांकि, श्रवण ने उसके किसी मैसेज का रिप्लाई नहीं किया. उक्त मैसेज के साथ-साथ कथित प्रेमिका द्वारा कई बार व्हाट्स एप कॉल भी की गयी है. इसका भी रिप्लाई श्रवण ने नहीं किया. जबकि श्रवण के फांसी का वीडियो इससे बाद का है.

रूममेट गया था पढ़ने, इधर श्रवण ने लगा ली फांसी

रूममेट विष्णु कुमार मंडल ट्यूशन पढ़ने के लिए लॉज से बाहर गया था. विष्णु ने बताया कि जिसके साथ मोबाइल में चेटिंग की गयी है, वह उसके गांव की ही लड़की है, जो शहर में ही रहकर पढ़ाई करती है. उसी लड़की से व्हाट्स एप चेटिंग हुई. श्रवण के बड़े भाई ने बताया कि लॉज के पड़ोसी का कहना है कि श्रवण ने सुसाइड नाेट भी लिखा था, जो कि मकान मालिक की बेटी ने रख ली है.बताया कि शाम में मैं कोचिंग गया हुआ था. वापस लौटा तो देखा कि रूम बंद है. काफी आवाज देने पर जब श्रवण ने दरवाजा नहीं खोला तो सबको बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया. वह अंदर फंदे से लटक रहा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel