13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया के फैसल बिहार सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में रहे रनर अप

Bettiah's Faisal became runner up in Bihar Sub Junior Badminton Tournament

बेतिया. सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेतिया के फैसल इकबाल को अंडर 13 के डबल्स मुकाबले में रनर अप के खिताब से नवाजा गया हैं. बेगूसराय में गत तीन अप्रैल से सात अप्रैल तक आयोजित बिहार सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फैसल को यह खिताब मिला हैं. इसकी जानकारी देते हुए फैसल के बैडमिंटन कोच आर्ट स्ट्रोक्स बैडमिंटन एकेडमी के जयंत अरोड़ा और रौशन टहलानी ने बताया कि बैडमिंटन के इतिहास में बेतिया के लिए यह पहला मौका हैं. जब बेतिया के खिलाड़ी को रनर अप का स्टेट ट्रॉफी मिला हो. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में बेतिया से चार खिलाड़ी रौशन राज, अरहम अशरफ, फैजल इकबाल और फैसल इकबाल भाग लिये थे. जहां फैसल इकबाल (बेतिया) और अयान अली सिद्दीकी (मधुबनी) तथा एमडी असदुल्लाह (मुंगेर) और प्रांजल वीर (मुजफ्फरपुर) के बीच फाइनल मैच हुआ. जिसमें बेतिया के फैसल इकबाल और मधुबनी के अयान अली सिद्दीकी अंडर-13 के रनर अप रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें