बरौनी(नगर) : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-2 के बड़ियाही गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. दोनों पक्षों के लोग मारपीट में घायल हुए और अंत में दोनों तरफ से ओपी में गाली-गलौज,मारपीट तथा लूट के वारदात की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.बडि़याही निवासी चंद्रशेखर यादव के पुत्र जय जय राम यादव ने मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि शनिवार को घर बना रहा था,तभी दुलारचंद यादव के साथ अन्य लोग आकर घर बनाने से मना करने लगे.
बात नहीं मानने पर दुलारचंद यादव,हरे राम यादव,सुरेंद्र कुमार,गुड्डु कुमार ,रूपेश कुमार तथा लालो देवी के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.जिसमें धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग घायल हो गये.इतना ही नहीं इस दौरान सोने के जेवर और घर बनाने के लिये रखे सत्तर हजार रुपया भी लेकर चलते बने.वहीं दूसरी ओर बडि़याही निवासी चंद्रशेखर यादव के दूसरे पुत्र हरेराम यादव ने भी दूसरे पक्ष के लोगों पर गाली-गलौज,मारपीट,फूस के घर को उजाड़ देने,चुल्हा-बरतन फोड़ देने तथा बक्सा तोड़कर पत्नी का सोने-चांदी के जेवर,ढलाई के लिए रखे पचास हजार रुपये लूट लेने का मामला दर्ज कराया है.जिसमें उसने जयजय राम यादव,धर्मेंद्र यादव,एडीसन यादव,नायडूल यादव,संदीप यादव तथा अमित यादव को नामजद किया है.चकिया ओपी प्रभारी राजरतन ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.