हादसा. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के किसान चौक पर हुई घटना
Advertisement
सड़क हादसे में 12 जख्मी
हादसा. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के किसान चौक पर हुई घटना 12 जख्मी, चार की हालत गंभीर,सभी घायल रोसड़ा के हैं झमटिया में गंगा स्नान कर लौट रहे थे सभी खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के किसान चौक के समीप शुक्रवार को टाटा 407 व कमांडर जीप की हुई आमने -सामने की टक्कर […]
12 जख्मी, चार की हालत गंभीर,सभी घायल रोसड़ा के हैं
झमटिया में गंगा स्नान कर लौट रहे थे सभी
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के किसान चौक के समीप शुक्रवार को टाटा 407 व कमांडर जीप की हुई आमने -सामने की टक्कर में लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये.जख्मी यात्रियों की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी स्वर्गीय राम स्वरूप महतो का पुत्र भोला महतो, बौएलाल महतो,भोला महतो की पत्नी विद्या देवी, पुत्र राजकुमार महतो,कपलेश शर्मा की पत्नी रीना देवी,
कमांडर जीप चालक स्वर्गीय धनेश्वर महतो का पुत्र कुशेश्वर महतो,छौड़ाही ओपी क्षेत्र के वरदाहा निवासी स्वर्गीय गेनो महतो का पुत्र राम उदगार महतो व खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव निवासी बुनेश्वर महतो का पुत्र सहदेव महतो,सहदेव महतो की पत्नी सुनीता देवी, पुत्री रंजना कुमारी के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबंदपुर में इलाज के लिए भरती करवाया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद एवं डॉक्टर पृथ्वीराज ने बेगूसराय रेफर कर दिया
.बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी भोला महतो अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों के साथ गंगा स्नान करने के लिए झमटिया गये थे.जहां से लौटने के क्रम में तारा बरियारपुर गांव में यह हादसा हुआ.घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष लालबाबू मिश्रा ने दुर्घटनाग्रस्त टाटा 407 एवं कमांडर जीप को अपने कब्जे में ले लिया.जबकि टाटा 407 का चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. घायलों के परिजनों ने बताया कि घर में मुंडन होने वाला था. जिसके कारण सभी लोग गंगा स्नान करने झमटिया गये हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement