30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों व अभिभावकों ने स्कूल में की तालाबंदी

मंसूरचक : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय तेमूंहा से अष्टम वर्ग पास छात्र शशि रंजन कुमार, मुकेश कुमार,चंदन कुमार, लालजी कुमार जब टीसी लेकर वर्ग नवम में उच्च विद्यालय अहियापुर मे नामांकन करवाने पहुंचा तो प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र को जन्म प्रमाणपत्र नहीं रहने की बात कह छात्र को फटकार लगाते हुए नामांकन लेने […]

मंसूरचक : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय तेमूंहा से अष्टम वर्ग पास छात्र शशि रंजन कुमार, मुकेश कुमार,चंदन कुमार, लालजी कुमार जब टीसी लेकर वर्ग नवम में उच्च विद्यालय अहियापुर मे नामांकन करवाने पहुंचा तो प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र को जन्म प्रमाणपत्र नहीं रहने की बात कह छात्र को फटकार लगाते हुए नामांकन लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पासवान, ,

पूर्व सरपंच मोहम्मद शमशेर आलम के नेतृत्व मे छात्रों व अभिभावकों ने बीआरसी पहुंच कर जमकर नारेबाजी की एवं बीआरसी भवन के अंदर कार्यरत बीआरपी देवेंद्र कुमार सिंह,धीरज कुमार ठाकुर,सीआरसी रणबीर कुमार को बंधक बनाते हुए मेन गेट में ताला बंदी कर दी और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये. छात्रों ने बताया कि 30 अप्रैल तक ही नामांकन दाखिल करने का अंतिम तिथि है. चार घंटे बाद

प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने आंदोलन स्थल पर पहुंच कर छात्र व अभिभावकों से वार्ता कर दो दिनों के अंदर नामांकन करवाने का आश्वासन दिया इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें