खोदाबंदपुर : शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब खोदाबंदपुर के द्वारा बुधवार को फाइनल मैच का आयोजन प्रखंड मुख्यालय के मैदान में किया गया. टूर्नामेंट खोदाबंदपुर टीम एवं एससीसी क्रिकेट क्लब बासुदेवपुर के बीच खेला गया.जिसमें टॉस जीतकर बासुदेवपुर टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.उक्त टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में ही पारी खत्म करते हुए कुल 199 रन बनाया.जवाब में खोदाबंदपुर की टीम ने बुरी तरह पीटते हुए अपना तमाम विकेट खोकर 12 ओवरों में मात्र 76 रनों पर सिमट गयी.
इस प्रकार बासुदेवपुर की टीम ने 116 रन से विजेता घोषित किया गया.इस मौके पर खोदाबंदपुर क्रिकेट क्लब के सचिव त्रिवेणी महतो की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विजेता एवं उप विजेता टीम को जिला परिषद के उपाध्यक्ष मो सुभान,चेरियाबरियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रो ब्रजनंदन यादव,खोदाबंदपुर क्लब के सचिव द्वारा शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं बेस्ट बॉलर का खिताब सोनू कुमार,बेस्ट फील्डर का खिताब हेमंत कुमार,बेस्ट दर्शक का खिताब परमानंद रजक एवं बेस्ट उदघोषक का खिताब पंकज पंडित को दिया. कार्यक्र म का संचालन मनीष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन त्रिवेणी महतो ने किया.