बेगूसराय : प्रेमी से मिल कर पति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि लाखो ओपी क्षेत्र के सीतारामपुर नयाटोल में बीते दिनों प्रेमी से मिलकर पत्नी ने पति को चाकू गोद कर घायल कर दिया था. घायल के आवेदन पर मामला दर्ज मामले में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. पीडि़त युवक ने बताया कि आरोपित समझौता करवाने के लिए लोगों के द्वारा जबरन दवाब बनाने का प्रयास कर रहा है.
महिला के पति राजीव ने बताया कि आये दिन आरोपित का परिवार घर पर आकर गाली-गलौज कर समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं आरोपित पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर फरार है. एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया है कि केस उठाने की धमकी देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. पति को चाकू मार कर घायल करने वाली महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में छापेमारी तेज कर दी गयी है.