बेगूसराय : उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गास्थान,बाघी के प्रांगण में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यूथ क्लब,बाघी के अध्यक्ष उदय सिंह ने स्वागत संबोधन किया. सभा का संचालन कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी बेगूसराय चैप्टर के सचिव डॉ रतन प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में नगर निगम
बेगूसराय के उपमेयर राजीव रंजन, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामरेखा, डॉ बलवन, चैप्टर अध्यक्ष डॉ कैप्टन अरविंद कुमार सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, शिक्षक, महिलाएं एवं यूथ क्लब बाघी के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रतन प्रसाद ने कहा कि तंबाकू उत्पादों का सेवन पूर्णत: बंद कर 40 प्रतिशित कैंसर रोगों से बच सकते हैं. मुंह और गला के 90 प्रतिशत कैंसर का कारण तंबाकू सेवन है.
तंबाकू और शराब का सेवन मानसिक अवसाद को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से बेझिझक अपनी परेशानी चिकित्सकों को बताने की सलाह दी. उपस्थित स्कूली बच्चों को ,कुरकुरे,चिप्स व अन्य जंक फूड, खुले में बिकने वाले तैलीय खाद्य पदार्थों से परहेज रखने की सलाह दी. डॉ बलवन ने मुंह साफ करने की विधि को बच्चों से प्रयोग कराकर बताया. डॉ रामरेखा ने कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी को कैंसर जागरूकता एवं बचाव कार्यक्रम को इस तरह के गरीब व पिछड़े आबादी के बीच आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया. धन्यवाद ज्ञापन उदय सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भाईजी यूथ क्लब,बाघी के अमित चौहान, गोपाल कुमार सहित अन्य का योगदान रहा.