साहेबपुरकमाल : अपराधियों ने साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी निवासी नेपो यादव के 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. उसके शव को बलिया के डीएसपी शैशव यादव और थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने रविवार को मुंगेर राजघाट दियारा से बरामद किया.
समाचार प्रेषण तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जैसे ही सूरज की मौत की खबर लोगों को लगी, गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
पुलिस सूरज की हत्या किसने और किस परिस्थिति में की, इसके कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. मालूम हो कि जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है.