बेगूसराय(नगर) : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर जिस तरह से नक्सनी हमला किया गया, उस परिस्थिति में वहां की सरकार को एक मिनट भी सत्ता रहने का अधिकार नहीं है. उपरोक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रामानंद सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा.
श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखते हुए नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिलाया गया है. श्री सिंह ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है.
दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा शांति स्वामी, कांग्रेस नेता रामबिलास सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
हमले की जांच की मांग
नगर निगम कांग्रेस के अध्यक्ष मुरलीधर मुरारी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर नक्सलियों द्वारा हमला को सोची-समझी साजिश बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से लोकतंत्र कलंकित हुआ है.
श्री मुरारी ने केंद्र सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए घटना के लिये जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की. श्री मुरारी ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से विपक्षी पार्टियों में बौखलाहट है. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.
नक्सली हमले की निंदा
बेगूसराय लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस भवन में आपातकालीन बैठक बुलायी गयी, जिसमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों द्वारा किये गये हमले की निंदा की गयी. इस मौके पर वहां की राज्य सरकार की विफलता के लिए आक्रोश प्रकट किया गया.
बैठक में युवा कांग्रेस के नेता अनुपम कुमार अन्नू, रत्नेश कुमार टूल्लू, गोपाल कुमार, प्रभात भारती, विनोद महतो, सुधा देवी, रुचि कुमारी, मो शाहनबाज, सोनी कुमार, रवि कुमार, शंभु यादव, अमित कुमार समेत अन्य युवा नेता उपस्थित थे.