Advertisement
सुरक्षा के किये गये थे व्यापक इंतजाम
बखरी : मंगलवार को बखरी प्रखंड के महंत भरत दास इंटर काॅलेज रामपुर एवं मध्य विद्यालय बखरी में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गयी. परीक्षा में कुल 874 परीक्षार्थी शामिल हुए. रामपुर कॉलेज के प्राचार्य विभाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि कॉलेज में कुल 449 में से 444 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं बखरी प्रखंड […]
बखरी : मंगलवार को बखरी प्रखंड के महंत भरत दास इंटर काॅलेज रामपुर एवं मध्य विद्यालय बखरी में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गयी. परीक्षा में कुल 874 परीक्षार्थी शामिल हुए. रामपुर कॉलेज के प्राचार्य विभाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि कॉलेज में कुल 449 में से 444 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं बखरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंदेश्वर मंडल ने बताया कि बखरी मध्य विद्यालय में 415 परीक्षार्थियों में 413 परीक्षार्थी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा : मझौल. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन मंगलवार को मंझौल के तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई.महेंद्र सावित्री महाविद्यालय मंझौल परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में केंद्राधीक्षक ने एक छात्रा को निष्कासित किया .
यहां प्रथम पाली में 227 में से 223 छात्र उपस्थित हुए. जयमंगला हाईस्कूल मंझौल में 336 में 335 परीक्षार्थी उपस्थित हुए.आरसीएस कॉलेज मंझौल में 514 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. दो छात्र अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान मंझौल एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह,एसडीपीओ सैयद वसीमूल हक,सहायक थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ,कार्यपालक दंडाधिकारी मदन झा परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement