Advertisement
छापेमारी में महुआ शराब बनाने का खुलासा, एक गिरफ्तार
बेगूसराय/नीमाचांदपुरा. शुक्रवार की शाम नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महुआ शराब बनाने के आरोपित धंधेबाज को गिरफ्तार किया. साथ ही महुआ शराब बनाने वाली फैक्टरी का भी खुलासा किया . थानाध्यक्ष ने बताया कि रामानंदनगर गांव में छापेमारी कर आरोपित गंडोरी राय को रंगे हाथों पकड़ा गया है. […]
बेगूसराय/नीमाचांदपुरा. शुक्रवार की शाम नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महुआ शराब बनाने के आरोपित धंधेबाज को गिरफ्तार किया. साथ ही महुआ शराब बनाने वाली फैक्टरी का भी खुलासा किया .
थानाध्यक्ष ने बताया कि रामानंदनगर गांव में छापेमारी कर आरोपित गंडोरी राय को रंगे हाथों पकड़ा गया है. महुआ शराब बनाने वाली बरतन, भट्टियां सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी है. मौके पर दस लीटर तैयार महुआ शराब भी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गंडोरी ने कई सनसनीखेज राजों का खुलासा किया है जिसकी जांच चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के सांगोकोठी में पुलिस ने छापेमारी कर महुआ शराब बनाने की फैक्टरी को ध्वस्त किया था. साथ ही एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement