बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 को जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
पुलिस ने तीन लोगों को पीटा, विरोध में जाम
बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 को जाम कर किया विरोध प्रदर्शन एसडीपीओ के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला, तीनों को थाने से छोड़ा गया बेगूसराय : खाकी वरदी का रौब दिखाकर ग्रामीणों को गाली-गलौज करने एवं निर्दोष व्यक्तियों को पकड़ कर थाना में ले जाकर पिटाई करने के विरोध में रजौड़ा के ग्रामीणों ने शनिवार को एसएच-55 […]
एसडीपीओ के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला, तीनों को थाने से छोड़ा गया
बेगूसराय : खाकी वरदी का रौब दिखाकर ग्रामीणों को गाली-गलौज करने एवं निर्दोष व्यक्तियों को पकड़ कर थाना में ले जाकर पिटाई करने के विरोध में रजौड़ा के ग्रामीणों ने शनिवार को एसएच-55 को जाम कर मुफस्सिल थाने की पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात रजौड़ा पंचायत में सरस्वती पूजनोत्सव के मौके पर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम चल रहा था. इसी दौरान पुलिस आयी और तीन व्यक्तियों को पकड़ कर थाने ले जाने लगी.
इस कार्रवाई का प्रतिकार करने पर पुलिस ने पब्लिक के साथ अभद्र व्यवहार की. तीनों को थाने ले जाकर उसकी पिटाई भी की. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 को करीब एक घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशितों ने पकड़े गये लोगों को छोड़ने व दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम रहने के कारण एसएच 55 पर दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही. वहीं यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे. इन्होंने बताया कि जाम कर रहे लोगों से वार्ता की. लोग तीनों को छोड़ने की मांग कर रहे थे़ उनकी मांग पर तीनों व्यक्तियों को छोड़ दिया गया है़ मामले की जांच की जा रही है़
कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement