समस्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
Advertisement
छात्रों ने प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन
समस्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो करेंगे चरणबद्ध आंदोलन बेगूसराय : छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा . आये दिन महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की गयी. जीडी कॉलेज में बहुत सारी समस्याओं […]
बेगूसराय : छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा . आये दिन महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की गयी. जीडी कॉलेज में बहुत सारी समस्याओं का अंबार है. महाविद्यालय में जो भी प्राचार्य अपना पदभार ग्रहण करते हैं वो सिर्फ अपना समय पूरा करके वापस चले जाते हैं. महाविद्यालय को विकास मद में मिलने वाली राशि बड़े पैमाने पर बंदरबांट की जा रही है.
महाविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है. इसे छात्र समागम कभी बरदाश्त नहीं करेगा. संगठन के द्वारा दिये गये मांग पत्र पर प्रधानाचार्य के द्वारा अतिशीघ्र इन समस्या को दूर नहीं किया गया तो छात्र समागम के कार्यकर्ता महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार बिट्टू, विवि उपाध्यक्ष मनीष देव, राहुल, मनीष, नीरज आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement