बोरा में बंद मिला शव] चार लोगों को बनाया गया नामजद
Advertisement
युवक की हत्या कर नदी में शव फेंका, एक हिरासत में
बोरा में बंद मिला शव] चार लोगों को बनाया गया नामजद साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव में एक युवक कारेलाल सिंह की हत्या कर गांव के पास ही बूढ़ी गंडक नदी में शव को फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. वह स्वर्गीय नंदलाल सिंह का पुत्र था. मृतक के फूफा […]
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गांव में एक युवक कारेलाल सिंह की हत्या कर गांव के पास ही बूढ़ी गंडक नदी में शव को फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. वह स्वर्गीय नंदलाल सिंह का पुत्र था. मृतक के फूफा और बूआ ने थाने में इसकी सूचना दी. इसके बाद थानाप्रभारी हरकत में आये और तुरंत दलबल के साथ उक्त गांव पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
इस क्रम में पुलिस को गंडक नदी किनारे सोने की चेन, चप्पल फेंकी हुई मिली, जिसे जब्त कर लिया. ग्रामीणों से मिली भनक के आधार पर जब उसी गांव के झोपो सिंह के घर की तलाशी ली गयी, तो उसके घर से एक मास्केट, एक गोली भी पुलिस ने बरामद की गयी. पुलिस संदेह के आधार पर झोपो सिंह के चाचा रामबाबू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं सोमवार को गंडक नदी में निर्माणाधीन पुल के पिलर के समीप बोरा में बंद शव भी बरामद हुआ. पुलिस ने जब बंद बोरा को खोला तो कारेलाल सिंह का सर कटी लाश मिला. शव का पेट करीब डेढ़ मीटर लंबा चीरा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय
भेज दिया.
मृतक का फूफा बेगूसराय निवासी प्रभात नंदन सिंह के आवेदन पर थाने में आवेदन देकर विष्णुपुर आहोक गांव के ही चार लोगों को नामजद किया है. पुलिस
युवक की हत्या कर नदी…
नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत व तनाव का माहौल बना हुआ है. कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. पीडि़त परिवार में इस हत्या के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement