बेगूसराय में सिटी लाइफ का सांसद ने किया उद्घाटन
Advertisement
तेजी से बदल रहा है बेगूसराय: डॉ भोला
बेगूसराय में सिटी लाइफ का सांसद ने किया उद्घाटन बेगूसराय : बेगूसराय विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है. नई पीढ़ी नयी ऊर्जा के साथ उपस्थित हो रहा है.तेजी से हो रहा विकास हम सबों के लिए गौरव का विषय है. उक्त बातें शहर के कालीस्थान के समीप सिटी लाइफ का उद्घाटन करते […]
बेगूसराय : बेगूसराय विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है. नई पीढ़ी नयी ऊर्जा के साथ उपस्थित हो रहा है.तेजी से हो रहा विकास हम सबों के लिए गौरव का विषय है. उक्त बातें शहर के कालीस्थान के समीप सिटी लाइफ का उद्घाटन करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. इस मौके पर सांसद डॉ श्री सिंह ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में लोगों की आकांक्षाएं बढ़ रही है. सिटी लाइफ लोगों की आकांक्षाओं को आज के बदलते परिवेश में पूरा करने का काम करेगा. मौके पर सांसद ने नये लुक में इस सिटी लाइफ शो रूम का अवलोकन किया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब मनभावन कपड़ों व अन्य समानों की खरीदारी के लिए बड़े शहरों की ओर लोगों को जाने से निजात मिल जायेगी.
इस मौके पर सिटी लाइफ के रती भट्टाचार्या ने सांसद समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बेगूसराय में यह 39 वां शो रूम है. ग्राहकों की पसंद व डिजाइन को देखते हुए अलग-अलग लुक में समानों को उतारा गया है. इस मौके पर ग्राहकों के लिए लक्की ड्रॉ की भी व्यवस्था की गयी है. मौके पर भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार, सिटी लाइफ के धराज, राम सिंह, रंजीत प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे. उदघाटन के साथ ही सिटी लाइफ में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement