13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरेंसिक की टीम ने जुटाये नमूने

सोनू अपहरण कांड. हड्डी, बाल व मिट्टी की जांच से होगा खुलासा बखरी : सोनू पोद्दार अपहरण कांड और संभावित हत्याकांड की जड़ खोदी जा रही है. इस कड़ी में रविवार को कथित घटनास्थल पर पटना से आयी फोरेंसिक टीम ने गहन जांच-पड़ताल की. सुराग की तलाश में फोरेंसिक टीम ने करीब आधे घंटे तक […]

सोनू अपहरण कांड. हड्डी, बाल व मिट्टी की जांच से होगा खुलासा

बखरी : सोनू पोद्दार अपहरण कांड और संभावित हत्याकांड की जड़ खोदी जा रही है. इस कड़ी में रविवार को कथित घटनास्थल पर पटना से आयी फोरेंसिक टीम ने गहन जांच-पड़ताल की. सुराग की तलाश में फोरेंसिक टीम ने करीब आधे घंटे तक एक-एक पहलु की पड़ताल की. इस दौरान एक बंद कमरे की भी तलाशी ली गयी. इस कमरे से एक कार्टून में भरा दर्जनों बॉडी स्प्रे और दर्जनों जींस भी बरामद किया गया. फोरेंसिक टीम खुदाई में बरामद हड्डी और बाल के अंश, बॉडी स्प्रे और अन्य कई सामान जांच के लिए अपने साथ ले गयी है. शनिवार को कई घंटों तक हुई खुदाई के बाद भी लाश की तलाश पूरी नहीं हुई थी.
खुदाई के दौरान हड्डी और बाल के अंश मिले थे. इस अपहरण कांड को सुलझाने के लिए अब पुलिस के पास वैज्ञानिक अनुसंधान सबसे अहम है. सबूत की तलाश में रविवार को पटना से फोरेंसिक की टीम बखरी पहुंची और अंचल कार्यालय परिसर स्थित उक्त घर के अंदर से नमूने को संग्रह किया. टीम के एक्सपर्ट अंशु कुमार झा और मिथिलेश कुमार ने खुदाई वाले स्थान की जांच-पड़ताल की. इसके अलावा अंचल कर्मी मालती देवी के कमरे का ताला खोल कमरे की जांच की गयी.
टीम ने कमरे से कई नमूने लिये. वहीं कमरे से बरामद दर्जनों जींस और बॉडी स्प्रे देखकर फिर से पुलिस सकते में पड़ गयी है. टीम के एक्सपर्ट अंशु कुमार झा ने बताया कि हड्डी, बाल और मिट्टी को जांच के लिए ले जाया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पंहुचा जा सकता है. जांच के दौरान मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभात कुमार दत्ता, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एएसआई टीएन यादव, प्रिंस कुमार, बिरजू कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें