28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी पहुंचे एसडीपीओ कार्यालय

डीआइजी ने िनरीक्षण कर िदये कई िनर्देश बलिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुंगेर डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण. डीआइजी के बलिया अनुमंडल पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआइजी श्री सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2013 में तत्कालिन डीआइजी कमल किशोर सिंह […]

डीआइजी ने िनरीक्षण कर िदये कई िनर्देश

बलिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुंगेर डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण. डीआइजी के बलिया अनुमंडल पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआइजी श्री सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2013 में तत्कालिन डीआइजी कमल किशोर सिंह ने बलिया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया था. उन्होंने बताया कि सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर प्रत्येक थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के पांच बड़े अपराधियों के मोबाइल नंबर पीएल पर रखें. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा की गयी पूर्ण शराबबंदी के बाद बलिया अनुमंडल में लूट,
हत्या, अपहरण, डकैती सहित कई संगीन मामले के ग्राफ में कमी आयी है. जांच के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों का संपत्ति का अवलोकन एवं वर्ष 2012 के बाद क्षेत्र में कितने अपराधियों पर कार्रवाई की गयी इसकी भी जांच की. उन्होंने बताया कि अनुमंडल के डंडारी थाना को अपना जमीन नहीं रहने के कारण थाने का निर्माण नहीं हो सका है. जमीन अधिग्रहण की तैयारी की जा रही है. वहीं बलिया अनुमंडल स्तरीय थाना रहने के कारण मॉडल थाना बनाने को लेकर प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस मौके पर एसडीपीओ रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर तारणी सिंह, बलिया थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्र, डंडारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, साहेबपुरकमाल के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
नोटबंदी से बढ़ी लोगों की परेशानी :वीरपुर. एक ओर नोटबंदी से जहां क्षेत्र के लोग हलकान हैं. वहीं प्रखंड क्षेत्र में स्थित दो एटीएम शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. बताते चलें कि यूको बैंक द्वारा वीरपुर एवं मुजफ्फरा बाजार में एटीएम लगाया गया था.
परंतु सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बावजूद भी बैंक अधिकारियों द्वारा एटीएम ठीक करवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी.
अब भी बैंक के विभिन्न शाखाओं में ग्राहकों की लंबी कतार देखी जा जा सकती है. स्थानीय ग्रामीणों ने अविलंब एटीएम ठीक करवाने की मांग बैंक अधिकारी से की है.
गुरुवार को बलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते डीआइजी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें