13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के समर्थन में मानव शृंखला

मानव शृंखला को लेकर प्रखंड समन्वयकों व केआरपी की हुई बैठक 21 जनवरी को निर्धारित है मानव शृंखला का आयोजन बेगूसराय : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में 21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला का आयोजन को लेकर रविवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयकों और केआरपी की मुंगेर प्रमंडल स्तरीय बैठक बेगूसराय […]

मानव शृंखला को लेकर प्रखंड समन्वयकों व केआरपी की हुई बैठक

21 जनवरी को निर्धारित है मानव शृंखला का आयोजन
बेगूसराय : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में 21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला का आयोजन को लेकर रविवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रखंड समन्वयकों और केआरपी की मुंगेर प्रमंडल स्तरीय बैठक बेगूसराय टाउनशिप के सूरज भवन हाल में हुई. जन शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक मो गालिब ने बिहार सरकार के शराबबंदी को गरीबों और महिलाओं के लिए वरदान बताया. इन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार में अमन और शांति का माहौल कायम हुआ है.उप निदेशक ने शराबबंदी के समर्थन में और व्यापक जन जागरूकता के खातिर सरकार ने पूरे बिहार में 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने का फैसला लिया है.
उन्होंने मुंगेर प्रमंडल क्षेत्र के मुंगेर, खगडि़या, लखीसराय,जमुई तथा बेगूसराय जिले के साक्षरता कर्मियों को इसके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा. इसमें सभी सरकारी विद्यालय के बच्चों,पंचायती राज जनप्रतिनिधियों,सरकारी अधिकारियों,कर्मियों,जीविका से जुड़ी महिलाएं,सहित अन्य सामाजिक संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समन्वय स्थापित करने का भी सुझाव दिया. उन्होंने बिहार के मानचित्र के सहारे प्रमंडल क्षेत्र के सभी जिलों को सीमांकन करते हुए जिम्मेवारी तय कर दिये.नशा मुक्ति अभियान के द्वितीय चरण में कला जत्था के कार्यक्रम की रूप रेखा पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की. साथ ही मानव शृंखला में वर्ग चार तक के किसी भी बच्चे को शामिल नहीं करने को कहा.बैठक का संचालन बेगूसराय जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक एस एन आजाद ने किया. बैठक में डीपीओ.माध्यमिक शिक्षा चंद्रभूषण पोद्दार,लखीसराय के जिला सचिव सुरेश माधुर्य,खगड़िया जिला सचिव संजीव कुमार के अलावा मुंगेर,जमुई जिले के सचिव,एसआरजी,केआरपी और प्रखंड समन्वयकों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें