23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे को किया जाम

हादसा. अनियंत्रित बस से कुचल कर एक महिला की हुई मौत, दो अन्य हुईं घायल घटना के बाद सड़क जाम करते आक्रोशित लोग. व्यवस्था के विरोध में लोगों ने जमकर किया हंगामा शादी के रस्म भाग लेकर लौट रहीं थी महिलाएं बखरी : बखरी-खगड़िया मुख्य सड़क पर बृहस्पतिवार की सुबह एक अनियंत्रित बस के द्वारा […]

हादसा. अनियंत्रित बस से कुचल कर एक महिला की हुई मौत, दो अन्य हुईं घायल

घटना के बाद सड़क जाम करते आक्रोशित लोग.

व्यवस्था के विरोध में लोगों ने जमकर किया हंगामा शादी के रस्म भाग लेकर लौट रहीं थी महिलाएं

बखरी : बखरी-खगड़िया मुख्य सड़क पर बृहस्पतिवार की सुबह एक अनियंत्रित बस के द्वारा तीन महिलाओं को अपने चपेट में लेने की घटना के बाद घटना स्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस हादसे में चालक की लापरवाही की बात सामने आ रही है. ज्ञात हो कि बस की चपेट में आने वाली तीनों महिलाएं सड़क पार कर रही थी.

इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही बस महिला को चपेट में ले लिया. बताया जाता कि हादसे के वक्त तीनों महिलाओं के द्वारा शोर भी मचाया गया.लेकिन चालक अपनी गाड़ी पर ब्रेक लगाने में असफल रहा.

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आसपास के लोगों ने इस हादसे में गंंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बाद में घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इस क्रम में आक्रोशित लोगों ने व्यवस्था के खिलाफ जोरदार हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. जिससे लोगों के भारी परेशानी झेलनी पड़ी. स्थानीय लोगों का कहना था कि आये दिन वाहन चालकों की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं हो रही है. और लोग घटना के शिकार हो कर अपनी जान गंवा रहे हैं. घटना से गुस्साये लोगों ने मौका-वारदात पर जम कर हंगामा भी मचाया. बताया जाता है कि घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिहारा ओपी क्षेत्र में शादी का रस्म कर लौट रही परिहारा निवासी गीता देवी ,कंचन देवी तथा कौशल्या देवी सड़क पार कर घर जाना चाह रही थी. इसी क्रम में उक्त हादसा हो गया और गीता देवी अपनी जान गंवा बैठी. इस हादसे में अन्य दोनों महिलाओं की हालत भी गंभीर बनी हुई है. सभी महिलाएं परिहारा के लहेरी टोला की रहने वाली हैं और गांव में ही एक शादी के कुछ रस्म में भाग लेकर वापस घर लौट रहीं थी. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी आक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए और आवागमन की व्यवस्था को बहाल किया गया. इधर हादसे के बाद मृत महिला गीता देवी के परिजनों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें