बेगूसराय : पांच सौ और हजार के नोट बंद हो जाने से कुछ लोगों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके बारे में सुनकर किसी की भी रूह कांप जाये. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां एक रेप की शिकार बच्ची के मां-बाप के पास मात्र 500-1000 के नोट थे. बच्ची की हालत नाजुक थी और उसके माता-पिता उसे एंबुलेस से पटना लाना चाह रहे थे लेकिन एंबुलेंस वाला बच्ची को पटना लाने को तैयार नहीं हुआ. यह घटना बुधवार के देर रात की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक मालती गांव में एक बच्ची के साथ रेप हुआ था और उसे सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पाया गया था. उसके बाद उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाद में बच्ची की स्थिति खराब होने पर उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन बच्ची के परिजनों के पास 500 और हजार के नोट रहने के कारण एंबुलेंस वाले ने पटना ले जाने से इनकार कर दिया. सदर अस्पताल द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं करने की बात सामने आ रही है. वहीं इस पूरे मामले में सिविल सर्जन द्वारा जांच की बात कही जा रही है. बाद में जब मामला मीडिया में देर-सवेर आया उसके बाद सरकारी एंबुलेंस मुहैया कराया गया.