सेवानिवृत्त बीएओ को दी गयी विदाई
Advertisement
बेहतर संबंध के लिए जाने जायेंगे ठाकुर
सेवानिवृत्त बीएओ को दी गयी विदाई चौसा : प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार भवन में किसान सूचना सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया बृजबिहारी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ठाकुर प्रसाद सिंह का सोमवार को सेवाकाल समाप्त होने के उपलक्ष्य में […]
चौसा : प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार भवन में किसान सूचना सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया बृजबिहारी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ठाकुर प्रसाद सिंह का सोमवार को सेवाकाल समाप्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित उक्त विदाई सह सम्मान समारोह में प्रखंड व अंचल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने बीएओ को फुल माला व वस्त्र आदि से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी. वक्ताओं ने कहा कि ठाकुर सिंह का कार्यकाल किसानों व कर्मचारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जाना जायेगा.
श्री ठाकुर कभी भी किसानों के लिए तैयार रहते थे़ वे किसी भी बात को बहुत ही बारीकी से किसानों को समझाते थे. इनका कार्यकाल किसानों के दिल में हमेशा रहेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राधेश्याम दिवाकर ,बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, कृषि समन्वयक प्रमोद सिंह, मनोज कुमार, अरविंद कुमार राम समेत विभिन्न विभागों के दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement