बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक ट्रक से 4.25 क्विंटल गांजा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मटिहानी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तमिलनाडु राज्य के नंबर वाले एक ट्रक से गांजे की इस खेप को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक कार्तिक राज को इस सिलसिले में गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. वह कोयम्बटूर का रहने वाला है.
बताया जाता है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने से प्रदेश में प्रति किलोग्राम गांजा का दाम बढ़कर 10 हजार रुपये पहुंच गया है.