24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी को ले दो पक्षों में झड़प, फायरिंग, पथराव

अमरपुर के दौना गांव की घटना करीब सौ राउंड गोलियां चलीं, गोलीबारी में एक जख्मी जम कर हुई पथराव में पुलिसकर्मी सहित 20 लोग घायल अमरपुर : ना क्षेत्र के दौना गांव में गुरुवार को छेड़खानी के एक मामले में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में करीब 20 लोग जख्मी हो गये हैं. […]

अमरपुर के दौना

गांव की घटना
करीब सौ राउंड गोलियां चलीं, गोलीबारी में एक जख्मी
जम कर हुई पथराव में पुलिसकर्मी सहित 20 लोग घायल
अमरपुर : ना क्षेत्र के दौना गांव में गुरुवार को छेड़खानी के एक मामले में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में करीब 20 लोग जख्मी हो गये हैं. दोनों पक्षों की ओर से करीब सौ राउंड गोलियां चलायी गयी.
पूछताछ के बाद होने लगी मारपीट : बुधवार की शाम गांव के दक्षिणी व पश्चिमी टोला के लोग पहलाम कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान दक्षिणी टोला की एक लड़की पर पश्चिमी टोला के एक युवक ने छेड़खानी करते हुए पत्थर मार दी. बाद में दोनों पक्षों के बीच विवाद को शाम में ही स्थानीय लोगों द्वारा निबटा लिया गया था. लेकिन गुरुवार की सुबह जब पश्चिमी टोला
छेड़खानी को ले…
के कुछ लोग दक्षिणी टोला होते हुए गांव से बाहर आ रहे थे तो दौरान दक्षिणी टोला के कुछ युवकों ने रात की घटना की पूछताछ उक्त लोगों से की. इस पर पश्चिमी टोला के युवक उन लोगों से उलझ गये और बात ही बात में मामला गंभीर हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
गांव पुलिस छावनी में तब्दील
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन दोनों पक्षों में हो रही गोलीबारी व पत्थरबाजी जारी रही. इस घटना में कुछ पुलिस के जवान भी जख्मी हो गये. गोलीबारी की घटना में मो शाबीर को दायां हाथ में गोली लगी, जिसे रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. दोनों पक्षों की ओर से हुई पत्थरबाजी में 23 वर्षीय मो नूर आलम, 45 वर्षीय गुलाम नबी, 18 वर्षीय मो शहबाज, 38 वर्षीय मो मुरसलीम व मो गौसुल, 60 वर्षीय मो तसब्बर, 16 वर्षीय यासमीन, 60 वर्षीय मो नसीर, 50 वर्षीय मो खलउर, 30 वर्षीय पीर मोहम्मद, 18 वर्षीय मो तौकीर, 35 वर्षीय मो फादीर, 18 वर्षीय मो जफर, 18 वर्षीय मो कशिश, 20 वर्षीय मो रज्जाक, 65 वर्षीय मो मोजरत, 43 वर्षीय बीवी ताजो, 25 वर्षीय मो नजमूल, 60 वर्षीय मो समीर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी की सूचना पर डीएम, एसपी, एएसपी व एसडीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों के बीच मसजिद परिसर में एक बैठक कर आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहने की अपील की गयी. गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी राजीव रंजन ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें