23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा को ले सफाई में जुटा निगम

सफाई अभियान. सफाई कार्य में लगाये गये छह सौ मजदूर कई वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की है जरूरत बेगूसराय(नगर) : दुर्गापूजा को लेकर साफ-सफाई की तैयारी नगर निगम के द्वारा जोरों पर की जा रही है.दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में सफाई को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.शहर को सुंदर और […]

सफाई अभियान. सफाई कार्य में लगाये गये छह सौ मजदूर

कई वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की है जरूरत
बेगूसराय(नगर) : दुर्गापूजा को लेकर साफ-सफाई की तैयारी नगर निगम के द्वारा जोरों पर की जा रही है.दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में सफाई को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.शहर को सुंदर और साफ सुथरा बनाने के लिए निगम प्रशासन संकल्पित नजर आ रही है.खास करके दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर शहर में कहीं भी कचरा नजर नहीं आये इसको लेकर सफाईकर्मियों की विशेष निगरानी की जा रही है.
सफाई व्यवस्था के लिए बनी तीन टीमें :नगर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन ने बताया कि शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है.उपमहापौर ने बताया की साफ- सफाई के लिए पदाधिकारियों का तीन ग्रुप को बनाया गया है.ये तीनों ग्रुप महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में काम करेगा.
ये तीनों टीमें दुर्गापूजा से लेकर छठ तक सफाई को लेकर कार्यरत रहेगा. उपमहापौर ने बताया की प्रथम ग्रुप में नगर आयुक्त राजीव श्रीवास्तव एवं प्रभारी सिटी मैनेजर राजीव कुमार, दूसरे ग्रुप में सफाई अध्यक्ष मंजू गुप्ता एवं मैकेनिक्ल इंजीनियर बीनो सिन्हा और तीसरे ग्रुप में उपमहापौर राजीव रंजन एवं उप नगर आयुक्त अरविंद पासवान को शामिल किया गया है.इन तीनों ग्रुप दुर्गापूजा को लेकर शहर में साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देगी.
सफाई व्यवस्था में लगे 600 मजदूर : दुर्गापूजा को लेकर शहर सफाई के लिए छह सौ सफाई मजदूर, 22 जमेदार, दो सफाई इंस्पेक्टर को भी लगाया गया है. इन सभी सफाई मजदूरों के द्वारा शहर में दो बार झारू ,सुबह और दोपहर में लगाया जायेगा .इसके अलावा शहर में चुना,ब्लीचिंग का भी दो बार छिड़काव किया जायेगा.तीनों ग्रुप के मेंबर के द्वारा इन सभी सफाई मजदूरों,इंस्पेक्टर, और जमेदार की निगरानी करेंगे.
कई वार्डों में अब भी सफाई की नहीं है मुकम्मल व्यवस्था :दुर्गापूजा व मुर्हरम को लेकर शहर के कई वार्डों में अब भी सफाई की ठोस व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों की परेशानी अभी भी बनी हुई है. खाास कर शहर के लोहियानगर, सर्वोदयनगर, विष्णुपुर समेत अन्य वार्ड जहां वर्षा के बाद जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अगर थोड़ी भी वर्षा हो गयी तो यह वार्ड झील में तब्दील हो जाता है. मंगलवार को जोरदार बारिश से शहर के विष्णुपुर चांदनी चौक पर भारी जलजमाव देखा गया. नतीजा हुआ कि पूजा पंडाल के काम में लगे कारीगरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विष्णुपुर में स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम पार्षद की लापरवाही के चलते जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. यही हाल लोहियानगर के पूर्वी भाग में है. वर्षा के बाद अभी भी सैकड़ों लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर ता है. इन जगहों पर निगम प्रशासन को सकारात्मक एवं स्थायी पहल करने की जरूरत है ताकि जलजमाव व किचकिच से लोगों को मुक्ति मिल सके.
सफाई पर है ध्यान
दुर्गापूजा को लेकर सफाई के लिए विशेष टीम बनायी गयी है.तीन टीमों के द्वारा शहर में दुर्गापूजा के लेकर साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.सफाई व्यवस्था के लिए 600 मजदूरों को लगाया गया है.चूना और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी विशेष रूप से किया जा रहा है.इसके बावजूद भी शहर में दुर्गापूजा से लेकर छठ तक सुबह-शाम झारू लगाने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है.
राजीव रंजन,उप महापौर,बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें