बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत एक गांव के समीप से गुजर रही गंगा नदी में आज स्नान करने के क्रम में दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गयी. साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों में पचबीर गांव के हाजीपुर टोला निवासी सीताराम साह की 11 वर्षीय पुत्री प्रतिभा कुमारी और नंद लाल साह का दस वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापन के लिए गंगा नदी से जल एवं मिट्टी लाने गये थे. इसी क्रम में मिट्टी गंगा जल लेने के पूर्व दोनों स्नान करने उक्त नदी में चले गये तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गयी. राजेश ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.