15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले के विरोध में किया एनएच 31 को जाम

एनएच 31 को जाम करते युवा संघर्ष के कार्यकर्ता बेगूसराय(नगर) : उड़ी आतंकवादी हमले में शहीद भारत मां के बेटों की शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि की अगली कड़ी में युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक एनएच 31 को जाम दिया. एनएच जाम को लेकर आवागमन ठप हो गया. इससे लोगों को […]

एनएच 31 को जाम करते युवा संघर्ष के कार्यकर्ता

बेगूसराय(नगर) : उड़ी आतंकवादी हमले में शहीद भारत मां के बेटों की शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि की अगली कड़ी में युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने एक घंटे तक एनएच 31 को जाम दिया. एनएच जाम को लेकर आवागमन ठप हो गया. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. आक्रोशित युवाओं ने पाकिस्तानी पीएम का पुतला दहन किया. इससे पहले युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने पैदल आक्रोश मार्च निकालते हुए स्वामी विवेकानंद चौक पर राष्ट्रीय मार्ग को जाम करते हुए धरना पर बैठ गये. युवा नेता मृत्युंजय कुमार विरेश ने कहा कि युवा संघर्ष शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाने देगा. अजय कुमार एवं नवनीत कुमार ने कहा कि शहीदों की कुरबानी बेकार नहीं जायेगी.
पुष्पेष गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान से बदला ही शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर आदित्य, सोनू, आशीष, अभिषेक, गौरव भारद्वाज, अंकित, शशिकांत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें