बलिया.भारतीय स्टेट बैंक लखमिनियां शाखा द्वारा मिरअलीपुर ढाला के बांध पर शरण लिए बाढ़पीड़ितों के बीच सूखा राहत का वितरण किया गया. बांध पर रह रहे दियारा के लोगों के बीच चूड़ा, सत्तू, नमक, चीनी, विस्कुट, नमकीन एवं मिनरल वाटर का वितरण किया गया.
इस संबंध में स्थानीय शाखा प्रबंधक शाह युनुस ने बताया कि बाढ़पीड़ितों की परेशानी को देखकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर राहत का वितरण किया गया. मौके पर बेगूसराय के मुख्य प्रबंधक (रूरल) गोपाल प्रसाद सिन्हा, प्रबंधक मनोज कुमार, बीपी. विश्वकर्मा, सुनील कुमार, डाॅ. अमोद कुमार, अधिवक्ता सुनील महतो, विकास कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, कांग्रेस नेता प्रेम बाबा सहित कई लोग उपस्थित थे.