बखरी : शनिवार को पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवियों के द्वारा बाढ़ राहत सामग्री एकत्रित कर बाढ़पीडि़त तक पहुंचाया गया. इस राहत सामग्री को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए एसडीओ विनोद कुमार सिंह ने कहा गंगा मे आयी उफान से जिले के कई हिस्से काफी प्रभावित हैं . जिससे वहां के लोगों में जीवन यापन की समस्या बनी है. खाद्य सामग्री नहीं रहने के कारण जनजीवन प्रभावित है .इस समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
उन्होंने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है .इसलिए मानवता के नाते बखरी के लोग एकत्रित होकर यह कदम उठाया है .यह कार्य दूसरे दिन भी जारी रहेगा. इस कार्य में बखरी सीओ बिक्रम भाष्कर झा का योगदान रहा. इस दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह , मोहित अग्रवाल, सुमन झा , विनोद टिबड़ीवाल, राजकिशोर साह, अरुण केसरी, काशी केसरी आदि ने काफी सहयोग किया है.