Advertisement
महिला की गला रेत हत्या
लाखो-नीमाचांदपुरा सीमावर्ती क्षेत्र में मिला शव बेगूसराय (नगर) : लाखो-नीमाचांदपुरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में महिला का शव मिलने से चारों ओर सनसनी फैल गयी. इस घटना से खेत में काम करने वाली महिला मजदूरों में काफी दहशत हो गया है. ज्ञात हो कि लाखो ओपी क्षेत्र के लखनपुर निवासी अनिरुद्ध यादव की 40 वर्षीया […]
लाखो-नीमाचांदपुरा सीमावर्ती क्षेत्र में मिला शव
बेगूसराय (नगर) : लाखो-नीमाचांदपुरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में महिला का शव मिलने से चारों ओर सनसनी फैल गयी. इस घटना से खेत में काम करने वाली महिला मजदूरों में काफी दहशत हो गया है. ज्ञात हो कि लाखो ओपी क्षेत्र के लखनपुर निवासी अनिरुद्ध यादव की 40 वर्षीया पत्नी बबीता देवी बीते गुरुवार को लगभग तीन बजे दिन में अपने खेत की निकौनी करने गयी थी. देर शाम तक उक्त महिला वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी.
परिवार के एक सदस्य लाखो ओपी जाकर महिला के लापता होने की सूचना दे ही रहे थे, कि परिवार को शव मिलने की जानकारी मिली. इसकी सूचना पाकर ओपी अध्यक्ष बीरबल कुमार राय, अनि बालमुुकंद राय एवं सअनि महेंद्र कुमार सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने महिला के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की होगी. कयास लगाया जा रहा है कि विरोध करने पर अपराधियों ने धारदार हथियार से लगा रेतकर हत्या कर दी. मृतका के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाये गये हैं. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही नीमाचांदपुरा के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू भी घटना स्थल पर पहुंचे . ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने खोजी कुत्ता के सहारे अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया. मृत महिला के पति ने बताया कि मृतका का मोबाइल गायब है. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव, उप सरपंच विपिन कुमार, अशोक शर्मा ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement