13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में नहीं हो रही त्वरित कार्रवाई

िशकायत. पूर्व मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र योजनाओं में शिथिलता बरती गयी तो करेंगे धरना-प्रदर्शन बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय कुमार ने जनहित की योजनाओं में त्वरित कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है. पूर्व मेयर श्री कुमार ने नगर निगम के नगर आयुक्त को लिखे पत्र में स्पष्ट […]

िशकायत. पूर्व मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
योजनाओं में शिथिलता बरती गयी तो करेंगे धरना-प्रदर्शन
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय कुमार ने जनहित की योजनाओं में त्वरित कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है. पूर्व मेयर श्री कुमार ने नगर निगम के नगर आयुक्त को लिखे पत्र में स्पष्ट रूप से कहा कि अगर जनहित की योजनाओं में शिथिलता बरती गयी तो नगर निगम कार्यालय परिसर में धरना -प्रदर्शन किया जायेगा.
पूर्व मेयर श्री कुमार ने नगर आयुक्त से वार्ड नंबर 21 निराला नगर में प्रशांत आभा शिक्षण संस्थान के बगल से जाने वाली सड़क में राबिश गिराने का कार्य करने, इसी वार्ड में नाला के टूटे ढक्कन को लगवाने की मांग की है. पूर्व मेयर ने कहा कि पूर्व में चतुर्थ वित्त से चयनित योजना वार्ड नंबर 21 में भोला ठाकुर के घर से प्रमोद कुमार के घर होते हुए निराला नगर के पीसीसी सड़क तक पीसीसी ढलाई कार्य संवेदक ने अधूरा छोड़ दिया है. इस सड़क को अविलंब पूरा कराया जाये. वार्ड नंबर 21 में अग्रवाल जी के घर से विनय कुमार के घर तक पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य तथा वार्ड संख्या 21 में पीसीसी सड़क से बीहट वाले सुनील कुमार के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण योजना स्थल की जमीन निजी होने के कारण नहीं हो सका. इसके बदले दूसरी योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्रवाई करने की मांग की.
पूर्व मेयर ने वार्ड संख्या 21 में वाल्मिकी सिंह के घर से निरंजन सिंह के जमीन तक आरसीसी नाला निर्माण के अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग की. पूर्व मेयर ने कहा कि 25.11.15 की बोर्ड की बैठक में कार्यवाही प्रतिवेदन का पेज संख्या 5 एवं 6 पर सफाई निरीक्षक को प्रभार से मुक्त करने का निर्णय बोर्ड के द्वारा लिया गया. जिसका समर्थन पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल के द्वारा भी किया गया. फिर किसके आदेश से वह अब तक सफाई निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहा है. पूर्व मेयर ने कहा कि वर्तमान बोर्ड ने पार्षदों से 15 लाख की योजना मांगी थी, जिसके तहत पार्षदों ने अपनी-अपनी योजना दी. राशि बढ़ जाने के कारण बहुत सी योजना बिना पार्षद से संपर्क स्थापित किये काट दी गयी. योजना को काटे जाने से पहले पार्षदों से संपर्क क्यों नहीं किया गया. पूर्व मेयर ने नगर आयुक्त से फिर से अति आवश्यक योजना को जोड़ कर कार्य करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें