14वीं कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की हुई बैठक
Advertisement
खेतों की ओर रुख करें कृषि वैज्ञानिक: डॉ केएन
14वीं कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की हुई बैठक किसानों की तरक्की से ही देश तरक्की करेगा:डॉ बीसी शाही खोदाबंदपुर : यांत्रिकरण खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि वैज्ञानिकों को किसानों की खेतों की ओर रूख करना होगा. खोदाबंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को आयोजित 14वीं कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित […]
किसानों की तरक्की से ही देश तरक्की करेगा:डॉ बीसी शाही
खोदाबंदपुर : यांत्रिकरण खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि वैज्ञानिकों को किसानों की खेतों की ओर रूख करना होगा. खोदाबंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को आयोजित 14वीं कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ केएन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि किसानों की ज्वलंत समस्याओं से वैज्ञानिकों को जूझना पड़ेगा. तभी हमलोग यहां के किसानों को समृद्ध किसानों की श्रेणी में ला सकते हैं. वहीं राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि वैज्ञानिक डॉ बीसी शाही ने कहा कि किसानों की तरक्की से ही देश तरक्की करेगा.
वैज्ञानिक सलाहकार समिति के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ एसएन सिंह द्वारा 13वें वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की संपुष्टि की गयी. वहीं आगामी छह माह के लिए कर्मा योजना बनायी गयी. बैठक में सहायक जिला कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार, बरौनी डेयरी के एमडी एसआर मिश्रा, कृषि वैज्ञानिक डॉ सीबी सिंह, डॉ राजीव कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement