30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बच्चे की हुई मौत

हादसा. हादसे के विरोध में एनएच 28 जाम, घंटों हलकान रहे लोग बीहट : बरौनी थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर सड़क हादसे में पिपरा देवस नया टोला निवासी मनोज पंडित के छह वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की मौत हो गयी. इस हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने […]

हादसा. हादसे के विरोध में एनएच 28 जाम, घंटों हलकान रहे लोग

बीहट : बरौनी थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर सड़क हादसे में पिपरा देवस नया टोला निवासी मनोज पंडित के छह वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की मौत हो गयी. इस हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को पटेल चौक के पास जाम कर दिया, जिससे घंटों आवागमन ठप हो गया. बताया जाता है कि सुबह में उक्त बालक घर से तैयार होकर पटेल चौक स्थित दिव्य विज्ञान स्कूल जाने के लिए घर से निकला और एनएच 28 के पास पहुंचा. वह सड़क पार कर स्कूल जाना चाह रहा था कि इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उक्त मासूम छात्र की मौत हो गयी.
इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी मासूम के परिवार तक पहुंची पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घर के सदस्य रोते-बिलखते दुर्घटना स्थल पर पहुंचे . काफी देर तक पीड़ित परिवार के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन बना रहा. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों के द्वारा किये गये सड़क जाम को लेकर घंटों दोनों तरफ से लोग फंसे रहे. हादसे की जानकारी मिलते ही बरौनी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार सिंह, एसआइ अमित कुमार,गढ़हारा थाना के कृष्णा प्रसाद, एफसीआइ थाना के एएसआइ कामेश्वर सिंह, जीरोमाइल ओपी के मधेश्वर पाठक समेत अन्य सुरक्षाकर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी के काफी समझाने एवं मृतक के परिवार को तत्काल 20 हजार की आर्थिक सहायता देने व अन्य आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त करवाया गया. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ज्ञात हो कि इस जगह पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. कई बार स्थानीय लोगों ने इस जगह पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन से मांग की गयी लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें