बलिया : नगर पंचायत क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण मंगलवार को एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी ने किया. एसडीओ ने विद्यालय के जर्जर भवन का निरीक्षण किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि भवन निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग को कई बार पत्र भेजा जा चुका है.
पुन: इसकी जांच रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जायेगी. विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण पास के कन्या मध्य विद्यालय के दो कमरे में चल रहे पठन-पाठन से संबंधित कागजात का भी निरीक्षण किया गया. विद्यालय की उपस्थिति पंजी में मात्र 11 छात्राएं उपस्थित पायी गयी. वहीं विद्यालय में कार्यरत पांच में तीन शिक्षक ही उपस्थित थे.
सहायक लिपिक व दोनों आदेशपाल उपस्थित नहीं थे. समय से पहले स्कूल में छुट्टी दिये जाने पर एसडीओ ने चिंता जाहिर की है. प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी के कार्यों से एसडीओ असंतुष्ट दिखे. लिपिक राजदेव सिन्हा के सहारे परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का विधि-व्यवस्था चल रहा है.