बेगूसराय(नगर) : 30 जून को शिक्षा बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम के तहत जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का आगमन बेगूसराय में होगा. शहर के कॉलेजिएट स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा पूरे जोर शोर से लगे हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है. शहर के कार्यानंद भवन में पत्रकारों से बातचीत में एआइएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि शिक्षा बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम में पूरे बेगूसराय से लगभग 9000 की संख्या में युवा जमा होंगे.
श्री हमजा ने कहा कि शिक्षा का निजीकरण, व्यवसायीकरण, भगवाकरण करने के चक्कर में शिक्षा का भविष्य खतरे में नजर आ रही है. कन्हैया के आगमन वाली प्रचार गाड़ी पर हुए हमले पर श्री हमजा ने कहा कि प्रचार-प्रसार करना किसी भी संस्था, संगठन का लोकतांत्रिक अधिकार है. इस पर हमला करना लोकतंत्र की हत्या है. जिला सचिव अमित कुमार ने इस मौके पर कहा कि प्रचार गाड़ी पर हमला बोलने वालों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. नगर अध्यक्ष सजग ने कहा कि हम अपने साथी पर किये गये हमले को बरदाश्त नहीं करेंगे. इस मौके पर राज्य छात्रा सह संयोजक अमृता राय, अमृता कुमारी, शंभु देवा, निशांत कुमार, अमित कुमार, अभिनव कुमार, सन्नी , देवदत्त शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इधर इस कार्यक्रम को लेकर मंझौल, खोदाबंदपुर, बखरी,छौड़ाही के तरफ विश्वविद्यालय अध्यक्ष रूपक कुमार के नेतृत्व में जीरोमाइल, बीहट, बरौनी, बछवाड़ा, मंसूरचक में जुहैब सुलेमान के नेतृत्व में बलिया की तरफ सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.