23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहरे ने ली एक की जान

कई लोग हुए जख्मी मुजफ्फरपुर से बिथान जा रही थी गाड़ी संवाददाता,खोदावंदपुर (बेगूसराय): शनिवार की अहले सुबह घने कुहरे के कारण एक कमांडर जीप गहरी खाई में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि कई लोग जख्मी हो गये. वाहनचालक जीप छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार […]

कई लोग हुए जख्मी

मुजफ्फरपुर से बिथान जा रही थी गाड़ी

संवाददाता,खोदावंदपुर (बेगूसराय): शनिवार की अहले सुबह घने कुहरे के कारण एक कमांडर जीप गहरी खाई में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि कई लोग जख्मी हो गये. वाहनचालक जीप छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की सुबह एक कमांडर जीप मुजफ्फरपुर से बिथान जा रही थी. तभी, थाना क्षेत्र के सागी मोड़ के बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पर लगभग 15 फुट गहरी खाई में पलट गयी.

मृतक की पहचान बिथान थाने के मनरबा गांव निवासी राजेंद्र सहनी के 30 वर्षीय पुत्र दिलीप सहनी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष बीरबल राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घायलों का प्राइवेट क्लिनिक में इलाज चल रहा है. मृतक की पत्नी रंजु देवी, 10 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी, 07 वर्षीय राहुल तथा चार वर्षीय पुत्र रामप्रीत का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें