कई लोग हुए जख्मी
मुजफ्फरपुर से बिथान जा रही थी गाड़ी
संवाददाता,खोदावंदपुर (बेगूसराय): शनिवार की अहले सुबह घने कुहरे के कारण एक कमांडर जीप गहरी खाई में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि कई लोग जख्मी हो गये. वाहनचालक जीप छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की सुबह एक कमांडर जीप मुजफ्फरपुर से बिथान जा रही थी. तभी, थाना क्षेत्र के सागी मोड़ के बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पर लगभग 15 फुट गहरी खाई में पलट गयी.
मृतक की पहचान बिथान थाने के मनरबा गांव निवासी राजेंद्र सहनी के 30 वर्षीय पुत्र दिलीप सहनी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष बीरबल राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घायलों का प्राइवेट क्लिनिक में इलाज चल रहा है. मृतक की पत्नी रंजु देवी, 10 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी, 07 वर्षीय राहुल तथा चार वर्षीय पुत्र रामप्रीत का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ था.