बेगूसराय(नगर) : राष्ट्रीय आंदोलन के ऐतिहासिक पथ मुंगेर गढ़पुरा नमक सत्याग्रह पथ,नामकरण का विस्तार कर बेगूसराय से मुंगेर तक करने की मांग प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर एवं डीएम बेगूसराय से नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार एवं सचिव मुकेश बिक्रम यादव ने की है. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि के रूप में नमक सत्याग्रह गढ़पुरा विख्यात है.
जहां बिहार केसरी के साथ स्वतंत्रता सेनानी बुद्धु नोनिया, विंदेश्वरी बाबू, बनारसी बाबू, मंशी यादव, महावीर प्रसाद, लालधारी पासवान ने नमक कानून भंग किया था. उन्होंने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता श्रीबाबू के शासन काल की भूमिका आज भी दिल्ली में त्रिमूर्त्ति भवन के अंदर शिलालेखों में अंकित है.बिहार केसरी ने अपनी कर्मभूमि गढ़पुरा को अपनी जन्मभूमि से बढ़ कर स्थान एवं सम्मान दिया.
उनके अमूल्य धरोहरों की प्रासांगिकता को अक्षुण्ण रखने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ आपके सफल प्रयास का परिणाम है. समिति के पदाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय से गढ़पुरा तक सड़क का नामकरण ऐतिहासिक घटना से नमक सत्याग्रह पथ किया गया है. पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था के प्रयास से गढ़पुरा से बेगूसराय पथ का नामकरण करने व गढ़पुरा स्टेशन का नाम डॉ श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर होने से लोगों में काफी प्रसन्नता है. समिति के पदाधिकारियों ने गढ़पुरा नमक सत्याग्रह पथ(गढ़पुरा भाया मंझौल बेगूसराय) विस्तार कर बेगूसराय से मुंगेर तक सड़क का नाम सत्याग्रह पथ करने की मांग की है.