हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
Advertisement
परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस मटिहानी : मटिहानी थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. क्षेत्र में लगातार हत्या, राहजनी, मारपीट, गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना है. […]
मटिहानी : मटिहानी थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. क्षेत्र में लगातार हत्या, राहजनी, मारपीट, गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना है. थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी मुकेश सिंह की हत्या के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. जैसे ही लीची के पेड़ में युवक के शव होने की सूचना मिली क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि मृतक मुकेश को किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
इसके बाद भी अपराधियों ने किस परिस्थिति में इस घटना को अंजाम दिया यह लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. मृतक की पत्नी के अनुसार वह घर से साइकिल से जलावन लाने के लिए निकला था. लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं जलावन लेने के दौरान तो किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. अपराधियों ने बड़ी सोची समझी साजिश के तहत मुकेश को मौत के घाट उतारा है. अपराधियों ने घटना में मोड़ देने के लिए फांसी के फंदे से झुलते हुए शव को लीची के पेड़ में लटका दिया. मृतक की विकलांग पत्नी भावना कुमारी जो विकलांग है, वह गम में डूबी हुई है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि अब वह दो छोटे-छोटे पुत्र व एक पुत्री की परवरिश कैसे करेगी.इस घटना के बाद मृतक के बच्चे भी बेसुध पड़े हैं. क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर पुलिस दावा कर रही है कि इस हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement