जताया विरोध . विद्यार्थी परिषद ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता का किया घेराव
Advertisement
बिजली की हालत नहीं सुधरी, तो आंदोलन
जताया विरोध . विद्यार्थी परिषद ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता का किया घेराव जिले में बिजली की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. तापमान के हाइ वोल्टेज के सामने बिजली की रोशनी कमजोर साबित हो रही है नतीजा है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोग बिजली की दयनीय स्थिति को लेकर हलकान […]
जिले में बिजली की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. तापमान के हाइ वोल्टेज के सामने बिजली की रोशनी कमजोर साबित हो रही है नतीजा है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोग बिजली की दयनीय स्थिति को लेकर हलकान हो रहे हैं. लोगों का आक्रोश काफी बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुई तो बड़े आंदोलन से इंकार नहीं किया जा सकता है.
जिले में बिजली की समस्या गहराई
तापमान के हाइ वोल्टेज के सामने कम हुई बिजली की रोशनी
:अन्य संगठनों के द्वारा भी बनायी जा रही है आंदोलन की रूपरेखा
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिले में बिजली की भारी किल्लत और बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कार्यपालक अभियंता का घेराव किया. इस मौके पर छात्रों ने अपने आक्रोश का जम कर इजहार किया. संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि विगत दिनों से बिजली की समस्या को लेकर कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन दिया गया था. इस दौरान बिजली में सुधार के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था.
लेकिन बिजली की समस्या जस की तस बनी है. श्री चौधरी ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर परिषद लगातार आंदोलन कर रहा है. इसके बाद भी बिजली में सुधार नहीं होना बेगूसराय जिले के साथ सौतेलापन एवं चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. इस समस्या को लेकर लोगों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
नगर मंत्री अजय कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने कहा कि जान-बुझ कर बेगूसराय के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जबकि सबसे ज्यादा राजस्व बेगूसराय ही बिजली विभाग को देता है. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बेगूसराय की जनता के साथ एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. छात्रों के आंदोलन को देखते हुए कार्यपालक अभियंता ने कहा कि लोड शेडिंग मुक्त करने के लिए बार-बार वरीय पदाधिकारियों से अनुरोध किया जा रहा है. 50 एमवीए के जले हुए ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने का काम चल रहा है.
इसके ठीक होने के बाद बिजली की व्यवस्था में बहुत हद तक सुधार हो जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आइपीडीइ योजना के अंतर्गत 1100 ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. जिले के सभी जर्जर पोल व तार को बदल दिया जायेगा. 18 जून को इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी. इस मौके पर अभिषेक, ब्रजेश, भोला, गोलू, अविनाश, शुभम समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement