चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष प्रसाद ने किया.
निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया श्रीपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 76, 81 सकरबासा पंचायत के केंद्र संख्या 36, कुंभी पंचायत के केंद्र संख्या 43, 42, 39, 38 व 37 बंद पाये गये, जबकि केंद्र संख्या 14 संचालित था, पर मात्र चार बच्चे ही उपस्थित थे. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालस सोमवर्षा, मध्य विद्यालय कुंभी व मध्य विद्यालय सकरबासा के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये गये. फलत: संचिकाओं का अवलोकन नहीं किया जा सका.
वहीं, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पछिमारी मुशहरी टोल कुंभी में छात्रोपस्थिति पंजी में 112 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज थी, जबकि विद्यालय में मात्र 11 बच्चे उपस्थित थे. उक्त संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से शिकायत किया है.