बेगूसराय (नगर) : युवा राजद ने सोमवार को बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, पेट्रोल में सरचार्ज बढ़ाने समेत अन्य आरोपों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इससे पूर्व युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मोहित यादव के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकाल कर सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की.
इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव क्रांति सिंह, अरुण कुमार शर्मा, मंजू सिंह, मिंटू कुमार सोनी, मो शकील, लक्ष्मण महतो, मो लालू, रंजीत समेत बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर, लोजपा के प्रदेश महासचिव शिवदयाल ने राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 10 प्रतिशत सरचार्ज लगाये जाने की निंदा की है तथा इसे अविलंब वापस लेने की मांग की.
प्रदेश महासचिव ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार आर्थिक विकास के मामले में कई विकसित राज्यों से अपने को आगे बताती है तो दूसरी तरफ आम जनता को आर्थिक प्रगति का लाभ देने के बजाय सरचार्ज के बहाने आर्थिक दोहन करने में लगी हुई है. शिवदयाल ने कहा कि पिछले दिनों वाहन निबंधन शुल्क में भी कई गुणा वृद्धि सहित बिजली बिल में सरचार्ज लगा चुकी है.
प्रदेश महासचिव ने कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति का आलम यह है कि यहां के गरीब बच्चों की पढ़ाई करने के लिए समय पर किताबें नहीं मिलती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये यात्र पर खर्च करते हैं.