भगवानपुर (बेगूसराय) : सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में रात-दिन प्रयास कर रही है, पर कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
इन दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर भगवान भरोसे चल रहा है. यहां संजात गांव से आयी मरीज काजल कुमारी, चांदनी कुमारी, रेखा देवी, औगान से आयी आरती कुमारी, छोटी कुमारी, नीतुल कुमारी, भगवानपुर की मनीषा कुमारी, मेहदौली के सुरेश पासवान आदि ने बताया कि हम लोग सुबह आठ बजे से बैठे हैं. 10 बजने को चला है, पर डॉ सुरेश कुमार का पता नहीं.
इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार को दी गयी, तो उन्होंने देखते हैं कह कर पल्ला झाड़ लिया. मरीजों ने बताया कि डॉ सुरेश कुमार अपनी डय़ूटी के समय अधिकतर गायब ही रहते हैं.
इस समस्या से चिंतित मरीजों सहित प्रखंड प्रमुख लाल बाबू पासवान, पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी, अजय कुमार सिंह, राम विनय शर्मा, पूर्व उपप्रमुख लक्ष्मी देवी, मुखिया रामाशीष सहनी, प्रणव भारती आदि ने सिविल सजर्न व डीएम से मामले की जांच कर लापरवाह चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
बिजली के लिए मचा हाहाकार
बीहट (बेगूसराय) त्न पिछले दिनों जिले में आयी भीषण तूफान से बिजली की व्यवस्था चरमरा गयी है. नतीजा है कि लोगों की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. बताया जाता है कि आंधी व तूफान में क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली का पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया है. विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किये जाने से क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था बाधित हो गयी है.
बरौनी के मालती, पिपरा, हाजीपुर, ठकुरीचक समेत विभिन्न गांवों में बिजली कई दिनों से गायब है. कांग्रेस नेता मुकेश कुमार गुड्ड ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग से अभियान के तहत बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी, तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.