बछवाड़ा में पंसस व मुखिया पद पर अत्यधिक नामांकन तसवीर- नामांकन करने जाते प्रत्याशीतसवीर 19बछवाड़ा. शुक्रवार को नामांकन के चौथे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. मुखिया पद के लिए फतेहा से गीता कुमारी, विशनपुर से उमाशंकर ठाकुर, चमथा-3 से बबीता देवी, विशनपुर से उदयकांत चौधरी, चमथा-2 से राकेश कुमार, रूदौली से नूतन देवी, रानी-2 से मनोज सहनी, फतेहा से उमा देवी, बछवाड़ा से मीरा देवी, रीना देवी, गोविंदपुर 3 से दयानंद शर्मा, शिव योगेंद्र पंडित, शंकर साह, विजय साह, गोधना से सुमंत कुमार ने नामांकन कराया. वहीं पंचायत समिति पद के लिए रूदौली से कन्हैया लाल शर्मा, चमथा-दो से सुमित्रा देवी, रामउदगार राय ने नामांकन कराया. गोधना पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए रालोसपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी की पत्नी ललिता देवी ने नामांकन कराया. मौके पर प्रत्याशी ललिता देवी ने कहा कि गोधना को मॉडल पंचायत बनाना हमारा लक्ष्य है. पंसस पद के लिए ही अरबा से रंजना देवी, रानी-03 से नंदकिशोर राय, रानी-01 से सिकंदर कुमार, अरुण कुमार, गोविंदपुर-03 प्रेम देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. सरपंच पद के लिए भी कई प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.
BREAKING NEWS
बछवाड़ा में पंसस व मुखिया पद पर अत्यधिक नामांकन
बछवाड़ा में पंसस व मुखिया पद पर अत्यधिक नामांकन तसवीर- नामांकन करने जाते प्रत्याशीतसवीर 19बछवाड़ा. शुक्रवार को नामांकन के चौथे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. मुखिया पद के लिए फतेहा से गीता कुमारी, विशनपुर से उमाशंकर ठाकुर, चमथा-3 से बबीता देवी, विशनपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement