भगवानपुर (बेगूसराय) : शनिवार की देर शाम भगवानपुर पेट्रोल पंप के नजदीक एक टैंकर लोरी की ठोकर से भगवानपुर निवासी चमरू यादव के पुत्र डिस्को यादव गंभीर रू प से घायल हो गया. उसके दाहिने पैर की एड़ी फ्रैक्चर हो गया.
घायल अवस्था में डिस्को को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ अशोक कुमार आयुष एवं नर्स रजनी कुमारी ड्यूटी पर थे. घायल डिस्को के पैर से बह रहे खून को ग्रामीणों ने चिकित्सक से उपचार करने को कहा तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में पट्टी नहीं है, बाजार से लाइये.
जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. मौके पर थानाध्यक्ष राकेश रमण, सीओ देवराज स्वामी कार्तिकेय पहुंचे और मामले को शांत कराया. इसके बाद बाजार से पट्टी ला कर घायल को बांधा गया. इसकी जानकारी तेघड़ा के एसडीओ, वरीय उपसमाहर्ता कुंदन कुमार को दी गयी. दोनों पदाधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
इधर, चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार, प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लेने की बात कही. ग्रामीणों ने डीएम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को सुधारने की मांग की.