Advertisement
माले का बिहार बंद 26 को
बेगूसराय(नगर) : भाकपा माले बलिया प्रखंड कमेटी सदस्य महेश राम और रामप्रवेश राम की हत्या के खिलाफ 26 मार्च को बेगूसराय बंद रहेगा. बंद का नेतृत्व पार्टी के बिहार राज्य के नेता कॉमरेड शिवसागर शर्मा और जिला सचिव दिवाकर कुमार करेंगे. बंद की सफलता के लिए प्रचार गाड़ी शहर में निकाल कर सफल बनाने की […]
बेगूसराय(नगर) : भाकपा माले बलिया प्रखंड कमेटी सदस्य महेश राम और रामप्रवेश राम की हत्या के खिलाफ 26 मार्च को बेगूसराय बंद रहेगा. बंद का नेतृत्व पार्टी के बिहार राज्य के नेता कॉमरेड शिवसागर शर्मा और जिला सचिव दिवाकर कुमार करेंगे. बंद की सफलता के लिए प्रचार गाड़ी शहर में निकाल कर सफल बनाने की अपील बेगूसराय जिले की आम-आवाम से की गयी.
इस प्रचार जत्था में राजेश श्रीवास्तव, तपेश्वर महतो, राजेंद्र पासवान शामिल थे. बलिया, साहेबपुरकमाल में भी नुक्कड़ सभा के माध्यम से बंद को सफल बनाने की अपील की गयी. वहीं दूसरी ओर माकपा ने भी माले के बेगूसराय बंद का नैतिक समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
माकपा के जिला सचिव सुरेश यादव ने बताया कि सरकार की गिर रही कानून व्यवस्था के चलते इस बेगूसराय बंद का पार्टी ने समर्थन किया है. माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, विद्यानंद यादव, अंजनी कुमार सिंह, रत्नेश झा, जयप्रकाश यादव समेत अन्य लोगों ने बलिया मसूदनपुर की घटना की निंदा करते हुए बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement