बेगूसराय (नगर) : बीती रात सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. ज्ञात हो कि नयागांव थाना क्षेत्र के दरियारपुर निवासी सीताराम साह के 30 वर्षीय पुत्र चंदन साह अपने भाई को बेगूसराय स्टेशन पहुंचा कर अपने बाइक बीआर 34 ए 1079 से लौट रहा था कि लाखों क्षेत्र के लाखो दुर्गा स्थान के समीप एनएच 31 पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेेट में आ गया.
जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद लाखो ओपी के सअनि महेंद्र सिंह दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.