साहेबपुरकमाल : नशामुक्ति अभियान के तहत सभी पंचायतों में ग्राम संवाद दल का गठन कर लिया गया है. प्रखंड लोक शिक्षा समिति के प्रखंड समन्वयक रणवीर कुमार रमण ने बताया कि संवाद दल घर-घर जाकर आम लोगों व महिलाओं को नशापान से होनेवाले दुष्प्रभाव से अवगत करा रहे हैं
और मुख्यमंत्री का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं. संवाद दल में साक्षर भारत प्रेरक, अक्षर आंचल कार्यक्रम के शिक्षा स्वयं सेवक, टोला सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, आशा आदि उपस्थित थे.