22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को राजेंद्र पुल पर बंद रहेगा आवागमन

छह मार्च तक प्रत्येक रविवार को सुबह चार बजे से पांच बजे शाम तक पुल पर किसी भी तरह का वाहन नहीं चलेगा बेगूसराय (नगर) : एसके गुप्ता, चीफ इंजीनियर (पुल लेन), इ सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर के पत्र के आलोक में राजेंद्र सेतु के क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मत एवं आवश्यक कार्य करने के लिए 21 […]

छह मार्च तक प्रत्येक रविवार को सुबह चार बजे से पांच बजे शाम तक पुल पर किसी भी तरह का वाहन नहीं चलेगा

बेगूसराय (नगर) : एसके गुप्ता, चीफ इंजीनियर (पुल लेन), इ सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर के पत्र के आलोक में राजेंद्र सेतु के क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मत एवं आवश्यक कार्य करने के लिए 21 व 28 फरवरी एवं तीन मार्च को पड़नेवाले रविवार की सुबह चार बजे से लेकर पांच बजे शाम तक राजेंद्र सेतु पर वाहनों का परिचालन एवं आवागमन बंद रहेगा.
इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जीरोमाइल चौक, बीहट के पास, बीटीपीएस मोड़, सिमरिया घाट की तरफ जानेवाली सड़क, सिमरिया पुल मुख्य द्वार के पास दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. संबंधित प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि राजेंद्र पुल की तरफ जानेवाले सभी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगायेंगे.
किसी भी परिस्थिति में सिर्फ सिमरिया घाट की ओर जानेवाले गाड़ी को छोड़ कर राजेंद्र पुल की ओर गाड़ी का आवागमन नहीं किया जायेगा. उपमुख्य अभियंता, ब्रिज लाइन पूर्वी केंद्रीय रेल, हाजीपुर से अनुरोध किया गया है कि वर्णित अवधि में यातायात परिचालन में आमजन को असुविधा न हो़
इसके लिए ऊपर अंकित स्थलों पर साइनेज बोर्ड 20 फरवरी तक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. राजेंद्र पुल से उक्त अवधि में आवागमन बंद रहने के कारण सिमरिया गंगा घाट पर अवैध तरीके से नावों का परिचालन कराये जाने की संभावना के मद्देनजर बरौनी अंचल अधिकारी विजय कुमार तिवारी को अपने स्तर से परिचालित नावों के आवागमन पर रोक लगाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें