बखरी : 70 वर्षों से उपेक्षा का शिकार पूर्व मध्य रेलखंड स्थित सलौना स्टेशन के दिन बहुरेंगे. बुधवार की देर संध्या हाजीपुर रेल जीएम एके मित्तल ने स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों तथा रेलयात्री संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के बाद उपरोक्त बातें कहीं.इसके पूर्व क्षेत्रीय सांसद डॉ भोला सिंह ने जीएम को सलौना स्टेशन के विकास से संबंधित कागजात सौंपते हुए कहा कि बखरी सलौना खाद्यान्न मक्का, मिर्च और ईख की बड़ी मंडी है.
15 से 20 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष रेलवे को सलौना से आय प्राप्त होती है. बावजूद विकास के मामले में पत्थर की अहिल्या बनी हुई है. सांसद ने जीएम से न्यू जलपाइगुड़ी-आनंद बिहार एक्सप्रेस, एनजेजी-अजमेर एक्सप्रेस का सलौना में ठहराव सुनिश्चित करने, आरक्षण काउंटर को व्यवस्थित करने, सलौना को सीधे पाटलिपुत्र स्टेशन से जोड़े जाने के लिए रेलगाड़ी चलाने एवं पूर्णिया-कटिहार-समस्तीपुर डीएमयू गाड़ी चलाने की मांग की. जीएम ने सांसद की बातों को गंभीरता से नोट किया तथा उनकी सभी मांगों को सकारात्मक रूप दिखाते हुए आश्वासन दिया.
मौके पर क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र पासवान ने विकास से अब तक वंचित सलौना स्टेशन का सर्वांगीण विकास करने की मांग जीएम से की. रेल यात्री संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के आलोक में जीएम ने रेल ऊपरगामी पुल, स्टेशन परिसर के लगभग दो एकड़ में पड़ी हुई खाली जमीन पर वाहन पार्किंग एवं पार्क निर्माण के लिए विभागीय तौर पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. इसके पूर्व रेल यात्री संघ के द्वारा जीएम को चादर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महासचिव सिधेश आर्य, उपाध्यक्ष तुफैल अहमद खां, विजय सिंह आदि उपस्थित थे.